होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
'गदर 2' के बावजूद 'OMG 2' की कमाई जारी, रिलीज़ के 5वें दिन 1...

'गदर 2' के बावजूद 'OMG 2' की कमाई जारी, रिलीज़ के 5वें दिन 18.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन

...

Excutive Editor

16 अगस्त 2023, सुबह 08:09


पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' ने भी मंगलवार को गदर ही मचाया। इस फिल्म को भी पांचवें दिन हॉलिडे का भरपूर फायदा मिला और इसने 'गदर 2' जैसे टफ कॉम्पिटिशन के बावजूद संवतंत्रता दिवस को सबसे अधिक कमाई की।

अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म 'ओएमजी 2' सोशल मेसेज देती एक शानदार फिल्म है। इस फिल्म ने भी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धाकड़ कमाई की है। हालांकि, इस फिल्म को बस एक नुकसान ये हुआ है कि फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' के साथ रिलीज हुई है।

अमित राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओएमजी 2' साल 2012 में आई अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'ओह माय गॉड' की अगली कड़ी है। सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट पा चुकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। 'गदर 2' जैसे मुश्किल कॉम्पिटिशन के सामने अगर 'OMG 2' इतनी कमाई कर पा रही है तो इसका मतलब साफ है कि कहानी में दम है और अगर ये फिल्म सिंगल रिलीज होती इस वक्त की तो जबरदस्त कमाई कर लेती।

मंगलवार को 'OMG 2' ने की सबसे अधिक कमाई

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर करने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने पांचवें दिन हॉलीडे पर यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार कमाई की है। शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने जहां चार दिनों में सोमवार तक 55.17 करोड़ नेट कमाई की वहीं मंगलवार को पांचवें दिन इसने 17.10 करोड़ रुपये की कमाई की। अच्छी बात ये है कि फिल्म की कमाई में लगातार हर दिन इजाफा दिख रहा है।

पांच दिनों में 73.67 करोड़ रुपये की कमाई

पहले दिन इसने ओपनिंग पर 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 15.3 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को 17.55 करोड़ के बाद सोमवार को इसने 12.06 करोड़ रुपये की कमाई की और मंगलवार को 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल पांच दिनों में फिल्म ने 72.27 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

5 दिनों में 99.30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई

ऑक्यूपेंसी की बात करें तो मंगलवार को थिएटर में 74.37% दिखी और सबसे अधिक इवविंग शोज में भीड़ दिखी जो 87.83% रही। जबकि सुबह के शो में 46.78%, दोपहर के शोज़ में 83.18% और रात के शोज़ में 79.69% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने पांच दिनों में 99.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। इन पांच दिनों में भारत में ग्रॉस कलेक्शन 85.30 करोड़ रहा है।

फिल्म 'ओएमजी 2' की कहानी

फिल्म 'ओएमजी 2' में पंकज त्रिपाठी कांति शरण मुद्गल की भूमिका में हैं, जिनके बेटे विवेक का आपत्तिजनक वीडियो स्कूल से वायरल हो जाता है। बेटे को स्कूल से निकाल दिया जाता है। कांति शरण मुद्गल भगवान शिव के भक्त हैं और इस मुश्किल वक्त में उनसे मदद मांगते हैं और फिर यहां से शुरू होती है पिता की एक ऐसी लड़ाई जिसके बाद न केवल उनके बच्चे को स्कूल बाइज्जत वापस लेता है बल्कि सभी स्कूली बच्चों के लिए एक नई राह भी सामने होती है। इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाई है और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़