15 अगस्त 2023, सुबह 07:28
15 अगस्त को फिल्म स्टार अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई। अक्षय ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अब दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.. जय हिंद। गौरतलब है कि अक्षय कुमार के पास अभी तक कनाडा का पासपोर्ट था। उन्हें अक्सर कैनेडियन कुमार कहकर भी ट्रोल किया जाता था।
दिसंबर 2019 में किया था भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन
अक्षय कुमार को साल 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार द्वारा कनाडा की नागरिकता मिली थी। दिसंबर 2019 में अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था और कहा था कि वो अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं।
फिल्में फ्लॉप होने पर ली थी कनाडा की नागरिकता
दरअसल अक्षय कुमार की जब भारत में बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने दोस्त की सलाह पर कनाडा में बसने का फैसला किया था। उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया और उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई। अक्षय कुमार ने कॉफी विद करण में बताया था कि कई लोग उन्हें कनाडा नागरिकता होने पर कनाडा कुमार कहकर बुलाते हैं, हालांकि उन्हें इस तरह की ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है।
55 करोड़ पहुंची OMG 2 की कमाई
दूसरी तरफ इन दिनों थिएटर्स में प्रदर्शित हो रही अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन सोमवार को 12 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 55 करोड़ हो चुका है।