होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
कश्मीर में आतंकियों के घरों पर लहराया तिरंगा...हिजबुल आतंकी...

कश्मीर में आतंकियों के घरों पर लहराया तिरंगा...हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू के घर लहराया गया तिरंगा

...

Excutive Editor

14 अगस्त 2023, सुबह 07:42


Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हर घर तिरंगा’ की अपील पर एक्टिव आतंकी के भाई ने अपने घर पर तिरंगा फहराया है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी जाविद मट्टू के भाई ने अपील से प्रभावित होकर अपने घर पर तिरंगा फहराया है। आतंकी के भाई रईस मट्टू कश्मीर के सोपोर में रहते हैं।

सोशल मीडिया पर रईस मट्टू का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे घर की बालकोनी में तिरंगा लहराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में हिजबुल आतंकी जाविद मट्टू के भाई रईस मट्टू को अपने घर की खिड़की से तिरंगा लहराते हुए दिखाया गया है।

रईस बोले- मैंने दिल से तिरंगा लहराया है

घर पर तिरंगा लहराने वाले रईस मट्टू ने कहा कि मैंने दिल से तिरंगा लहराया। किसी का कोई दबाव नहीं था। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा। उन्होंने कहा कि यहां विकास हो रहा है। पिछली राजनीतिक पार्टियां खेल खेल रही थीं। मेरा भाई 2009 में (आतंकवादी) बन गया, उसके बाद हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते। यदि वो जिंदा हैं, तो मैं उनसे वापस आने का आग्रह करता हूं। अब स्थिति बदल गई है, पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता…हम हिंदुस्तानी हैं, थे और रहेंगे।

सुरक्षा एजेंसियों के टॉप 10 टारगेट में से एक है आतंकी जाविद मट्टू

आतंकी जाविद मट्टू को फैसल/साकिब/मुसैब के नाम से भी जाना जाता है। हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा सक्रिय आतंकवादी है। बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में घाटी के टॉपट 10 टारगेट में से जावेद एक है।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में एक विशाल ‘तिरंगा’ रैली निकाली गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भाग लिया।

उपराज्यपाल बोले- जो कहते थे…

उपराज्यपाल ने कहा कि वे, जो कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा, उन्हें समझ आ गया होगा कि जम्मू-कश्मीर का हर युवा राष्ट्रीय ध्वज को उतना ही प्यार करता है, जितना देश के किसी अन्य हिस्से के लोग करते हैं। श्रीनगर के अलावा बडगाम समेत कई अन्य जिलों में भी तिरंगा रैलियां निकाली गईं।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़