होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
दमोह : गर्ल्स हॉस्टल पर छापा, कीड़े लगे 75 किलो चावल समेत अन...

दमोह : गर्ल्स हॉस्टल पर छापा, कीड़े लगे 75 किलो चावल समेत अन्य चीजें जब्त

...

Excutive Editor

12 अगस्त 2023, सुबह 07:24


MP दमोह जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार के मुताबिक ग्रामीणों की शिकायत थी कि कुसमी मानगढ़ छात्रावास में बच्चियों को खराब खाना परोसा जा रहा है. 

दमोह जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जबेरा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कुसमी मानगढ़ पर छापा मारा. इस दौरान बड़ी मात्रा में कीड़े लगे बदबूदार चावल, सूजी और दलिया पाया गया, जिसकी सैंपलिंग कर कार्यवाही की जा रही है.

दमोह जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार के मुताबिक ग्रामीणों की शिकायत थी कि कुसमी मानगढ़ छात्रावास में बच्चियों को खराब खाना परोसा जा रहा है. जिस पर वहां निरीक्षण किया गया, जहां पर रसोई में रखे 75 किलो चावल में कीड़े लगे हुए थे और बदबू आ रही थी. इसी तरह 25 किलो सूजी और 12 किलो दलिया खराब पाई गई. इस तरह कुल 112 किलो खाद्य सामग्री को बाहर निकालकर सैंपल लिए गए और उन्हें नष्ट करने के निर्देश दिए गए. छात्राओं ने बताया कि खाने से बदबू आती थी.

जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों द्वारा छात्रावास वार्डनों से मिलीभगत के चलते अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करते हैं. जिससे वहां पर छात्राओं को मनमर्जी से खाना दिया जाता है.  

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़