होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आई कार, 5 तीर...

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आई कार, 5 तीर्थयात्रियों की मौत

...

Excutive Editor

12 अगस्त 2023, सुबह 07:06


Rudraprayag Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार श्रद्धालु केदारनाथ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग जिले के चौकी फाटा के तहत तरसाली में कार पर पहाड़ से मलबा आ गिरा।

जानकारी के मुताबिक, 12 घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया। शनिवार को कार में पांच शव मिले। बताया जा रहा है कि सभी तीर्थयात्री गुजरात के रहने वाले थे। अधिकारियों के मुताबिक, तारसाली में पहाड़ से मलबा गिरने के बाद केदारनाथ हाईवे का 60 मीटर हिस्सा खाई में बह गया।

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 14 अगस्त तक रेड और ऑरेंज अलर्ट

अधिकारियों के मुताबिक, लैंडस्लाइड के बाद केदारनाथ जाने वाले गुप्तकाशी-गौरीकुंड हाइवे पर लंबा जाम लग गया। उधर, रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया है कि जावड़ी, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, काकड़ागाड़ के आगे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

- विज्ञापन -

बता दें कि रुद्रप्रयाग समेत उत्तराखंड के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 13 में से अधिकांश जिलों में 11 से 14 अगस्त तक ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

जानें, इन राज्यों में अगले 24 घंटे में मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब समेत 13 राज्यों के लिए भविष्यवाणी की है। विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, इनके अलावा सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु में भी बारिश होने की संभावना है।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़