होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 50 लीट...

आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 50 लीटर अवैध शराब बरामद, एक महिला गिरफ्तार

...

Excutive Editor

10 अगस्त 2023, सुबह 08:29


उन्नाव: जनपद उन्नाव में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 4 पुरवा राजेश प्रताप सिंह मय हमराह व प्रवर्तन लखनऊ टीम एवं मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ संदिग्ध ग्राम असरेंदा, गौरी  व चित्ता खेड़ा में एकबारगी दबिश देते हुए 01 अभियुक्ता को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया एवं लगभग 1000 किग्रा लहन महुआ व 01 भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्ता भुलाना पत्नी कमलेश निवासी ग्राम असरेंदा को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं  में अभियोग पंजीकृत किया गया।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़