होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
राहुल गांधी के लोकसभा वाले भाषण पर चली कैंची, हत्यारे, देशद्...

राहुल गांधी के लोकसभा वाले भाषण पर चली कैंची, हत्यारे, देशद्रोही जैसे शब्दों को हटाया गया..

...

Excutive Editor

10 अगस्त 2023, सुबह 06:36


नई दिल्ली: लोकसभा में कल अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिस पर विवाद पैदा हो गया। फौरन सदन में सत्तापक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई। ABP की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या, कत्ल, देशद्रोही जैसे करीब एक दर्जन शब्दों को राहुल गांधी की कल की स्पीच से हटा दिया गया है। कल करीब 12 बजकर 10 मिनट पर राहुल गांधी ने अपना भाषण शुरू किया था। पांच मिनट बाद ही राहुल ने इन शब्दों का इस्तेमाल किया। बाद में लोकसभा सचिवालय ने इन शब्दों को संसदीय मर्यादा के अनुकूल नहीं पाया और इसे भाषण के रेकॉर्ड से हटाने का फैसला लिया गया। आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी जवाब देने वाले हैं। इससे पहले राहुल अपने भाषण और उसके बाद कथित फ्लाइंग किस को लेकर विवादों में घिर गए हैं।

राहुल ने कल लोकसभा में कहा क्या था
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में ‘भारत माता’ की हत्या की गई है और ऐसा करने वाले लोग ‘देशद्रोही’ हैं। उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर निशाना साधा। राहुल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री इस राज्य को हिंदुस्तान (का हिस्सा) नहीं समझते। सत्तापक्ष के सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भारत एक आवाज है और अगर इस आवाज को सुनना है तो अहंकार और नफरत को त्यागना होगा।

 
राहुल गांधी के भाषण के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई। राहुल ने अपने मणिपुर दौरे के अनुभव शेयर करते हुए सरकार पर आरोप लगाया,‘आपने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है.... भारत माता की हत्या की है और ये भारत माता के रखवाले नहीं हो सकते।’
भारत माता मेरी माता...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया, ‘आप देशद्रोही हैं, आप देशप्रेमी नहीं हैं....इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा रहे। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मार दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो।’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत माता के बारे में कोई भी ऐसा शब्द नहीं बोला जाना चाहिए जो उचित नहीं हो।’ जवाब में राहुल ने कहा, ‘भारत माता मेरी भी माता हैं। मेरी एक माता (सोनिया गांधी) यहां बैठी हुई हैं और दूसरी भारत माता हैं।’ इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में उपस्थित थीं।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘कुछ दिनों पहले मैं मणिपुर गया। हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान (का हिस्सा) नहीं है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज की सच्चाई है कि मणिपुर को आपने बांट दिया है, तोड़ दिया है।’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने हरियाणा और देश के कई अन्य हिस्सों में ‘केरोसिन छिड़क दिया’ है। राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान की सेना एक दिन में शांति ला सकती है, लेकिन आप (सरकार) हिंदुस्तान की सेना का उपयोग नहीं करते।’
सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़