08 अगस्त 2023, दोपहर 12:25
World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 की तैयारियां तेज हैं। 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप का आगाज होगा। ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम है, जिसने तीन महीने पहले ही अपनी टीम घोषित कर दी है। विश्वकप के लिए स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में जगह नहीं मिली। आखिर क्यों उन्हें विश्वकप की टीम से बाहर रखा गया है? इसके पीछे की वजह का खुलासा ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने किया है।
जार्ज बेली के अनुसार, लाबुशेन को एकदिवसीय प्रारुप में प्रदर्शन करते नहीं देखा गया। इसी वजह से उन्हें विश्वकप की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जॉर्ज बेली ने साफ कहा ‘हम जानते हैं कि मार्नस जब अपने सर्वश्रेष्ठ पर होते हैं, तो वह वनडे टीम में एक स्थान बनाने के लिए पर्याप्त हैं, हमने बस उन्हें उस भूमिका में पर्याप्त और नियमित रूप से करते हुए नहीं देखा जिसमें हम उन्हें देखना चाहते हैं।’
जॉर्ज बेली ने आगे कहा कि ‘हमने मार्नस के साथ बहुत स्पष्टता दिखाई है। वह कुछ ऑस्ट्रेलिया ए गेम्स का हिस्सा बनेंगे, ताकि वह कुछ व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर केंद्रित हो सके। बेली ने ये भी कहा कि भविष्य में इस खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलिया के वनडे सेटअप में अहम भूमिका होगी।
मार्नस लाबुशेन का वनडे में फॉर्म ठीक नहीं रहा। उन्होंने भारत के खिलाफ मार्च 2023 में खेली गई ती मैचों की वनडे सीरीज के 2 मुकाबलों में सिर्फ 43 रन बनाए थे। उनके वनडे करियर पर नडज राडालें तो इस खिलाड़ी ने 30 वनडे की 28 पारियों में 31.37 की औसत से 847 रन बनए हैं। वनडे में सामान्य आंकड़े रखने वाले इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल किया हुआ है। लाबुशेन 43 मैचों की 76 पारियों में 53.37 की औसत से 3789 रन बना चुके हैं।
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डली, जोश हेज़लवुड, ट्रैविड हेड, जोश इंगिल्स, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल , तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।