होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
मोदी सरनेम मामला: 3 महीने बाद बंगला वापस मिलने पर राहुल गांध...

मोदी सरनेम मामला: 3 महीने बाद बंगला वापस मिलने पर राहुल गांधी बोले- मेरा घर सारा हिंदुस्तान

...

Excutive Editor

08 अगस्त 2023, दोपहर 11:00


ahul Gandhi Bungalow: सांसद की सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का बंगला वापस मिल गया है। इस पर उन्होंने पहली प्रतिक्रिया में कहा कि मेरा घर तो पूरा हिंदुस्तान है। इससे पहले अप्रैल महीने में सांसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया था और उन्होंने 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंप दी दी थी। बता दें कि वह लगातार 19 वर्ष से इस बंगले में रह रहे थे और अब दोबारा इसमें एंट्री करेंगे। सांसद की सदस्यता बहाने के बाद संसद की हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को यह बंगला फिर से अलॉट किया है।

ट्वीटर पर प्रोफाइल भी बदल चुके हैं राहुल गांधी

बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल हो गई थी और सदस्यता बहाल होने के बाद वह लोकसभा पहुंचे थे। इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना प्रोफाइल भी सोमवार को ही बदल दिया था। मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता वापस से बहाल हुई है। उन्होंने अपने प्रोफाइल को बदलकर Dis’Qualified MP से वापस Member of Parliament कर दिया है।

मोदी सरनेम मामले में हुई थी 2 वर्ष की सजा

गौरतलब है कि मोदी सरनेम लेकर राहुल गांधी की टिप्पणियों के बाद सूरत (गुजरात) की एक अदालत ने मानहानि मामले में उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाने के बाद मई में राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। दरअसल, वर्ष 2019 में आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए, राहुल गांधी ने कहा था- ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे है?’ राहुल गांधी सजा के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में अपील की थी, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी और सजा बरकरार रखी गई थी।

यहां पर बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी की सजा निलंबित करने के बाद राहुल गांधी को सांसद की सदस्यता वापस मिली है और वह पिछले दो दिन से संसद के मानसून सत्र में भाग ले रहे हैं। वहीं, सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया था।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़