08 अगस्त 2023, सुबह 09:23
भारत-पाकिस्तान की टीमें खेल के मैदान पर लगातार भिड़ती दिख रही है. पलड़ा भी कभी भारत का तो कभी पाकिस्तान का भारी हो रहा है. अब एक और टक्कर की रुपरेखा तैयार हो चुकी है, जो चीन में शुरू होने वाले एशियन गेम्स में होती दिखेगी.
खेलों की दुनिया में अभी भारत-पाकिस्तान के भिड़ंत का मौसम चल रहा है. भारत-पाकिस्तान की टीमें खेल के मैदान पर लगातार भिड़ती दिख रही है. अभी कुछ दिनों पहले इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट में आमना सामना हुआ. 9 अगस्त को हॉकी की टर्फ पर ये दो चिर-प्रतिद्वन्दी देश लड़ेंगे. 2 सितंबर को क्रिकेट के एशिया कप की लड़ाई लड़ी जाएगी और फिर उसके बाद एशियन गेम्स में भी हॉकी खेलने ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए हॉकी टीमों का पूल रिलीज कर दिया गया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. मतलब ये कि उनके बीच मुकाबला भी होगा.
19वें एशियन गेम्स का आयोजन चीन में 24 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होगा. खेलों के इस एशियाई महाकुंभ में मेंस हॉकी की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन सभी टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उजबेकिस्तान की टीम है. वहीं ग्रुप बी में मेजबान चीन के अलावा कोरिया, मलेशिया, ओमान थाईलैंड और इंडोनेशिया को रखा गया है.
टूर्नामेंट में पहले हॉकी की टीमों में ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे, फिर वहां से टॉप की दो-दो टीमें आगे बढ़ेंगी. भारत अपने ग्रुप में मजबूत दिखाई दे रहा है, ऐसे में उसके आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद दिख रही है. इसी कड़ी में उसकी अपने चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से टक्कर होगी. खैर, फिलहाल भारत और पाकिस्तान की टक्कर 9 अगस्त को चेन्नई में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट में होनी है. पाकिस्तान ने अपना पिछला मैच यहां ड्रॉ खेला था, ऐसे में उसके लिए भारत के खिलाफ जीत जरूरी है.
एशियन गेम्स में महिला हॉकी की भी 10 टीमें भाग ले रहीं हैं. उन 10 टीमों को भी 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय महिला हॉकी टीम भी ग्रुप ए में है, जहां उसके अलावा कोरिया, मलेशिया, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर है. वहीं ग्रप बी में जाापान, चीन, थाइलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया है.