07 अगस्त 2023, सुबह 09:39
Noida News : आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। आए दिन लोग रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। आपने यह क्रेज अधिकतर युवाओं में देखा होगा। वायरल वीडियो में युवा स्टंट करते हुए नजर आते है। नोएडा पुलिस ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई करती दिखाई देती है। लेकिन नोएडा में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग रील बनाने के लिए गाड़ी को पेट्रोल से धो रहा है। इसका वीडियो ट्विटर पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दूसरों की जान जोखिम में डालकर पेट्रोल से गाड़ी धोने का विरोध कर रहे है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर 10 सेकंड का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में खुद ही पेट्रोल भरता है। भरने के साथ-साथ वह पूरी गाड़ी को पेट्रोल से धो देता है, थोड़ी देर बाद वहां मौजूद कर्मी ने गाड़ी को साफ भी किया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर विभिन्न टिप्पणियां की जा रही है। लोगों का कहना है कि रील्स के चक्कर में खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहा है। वो पेट्रोल जो 97 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है उसे वीडियो में पानी की तरह बहाया जा रहा है।वायरल वीडियो के हिसाब से यह वीडियो सेक्टर 113 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में नोएडा के डीसीपी का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं।