07 अगस्त 2023, सुबह 07:12
Karan Johar Suhana Khan: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली और ग्लैमर में कई एक्ट्रेसेस को मात देने वाली सुहाना खान (Suhana Khan) मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। वहीं, वो अब जल्द ही डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू देने जा रही हैं, जिसको लेकर खुद एक्ट्रेस और उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में सुहाना के अलावा कई स्टार किड्स भी अपना डेब्यू देने वाले हैं। इसी बीच खबर है कि ‘द आर्चीज’ के बाद वो फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ काम करने वाली हैं।
रिपोर्ट से मुताबिक, करण जौहर ‘The Archies’ के बाद सुहाना के साथ एक फिल्म बानने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसको लेकर करण नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो, करण जौहर सुहाना के साथ किसी भी तरह की पुरानी कहानी या स्क्रिप्ट पर काम नहीं करना चाहते। करण चाहते हैं वो सुहाना के लिए वो ब्रांड न्यू स्क्रिप्ट तैयार करें।
दरअसल, करण जौहर (Karan Johar) सुहाना के साथ एक रोमांटिक फिल्म बनाना चहाते हैं, जिसके लिए वो ब्रांड न्यू स्क्रिप्ट पर काम करनी की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही करण सुहाना के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। बताया जा रहा है कि अभी स्क्रिप्ट और फिल्म की कहानी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ कि वो किसी तरह की फिल्म हो सकती है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस साल स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो सकता है।
वहीं, अगर सुहाना खान (Suhana Khan The Archies) की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ की बात करें तो, वो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से सुहाना खान के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Kushi Kapoor) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी नजर आने वाले हैं, जो अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू देने जा रहे हैं।