07 अगस्त 2023, सुबह 07:06
Nitin Desai Daughter Mansi: बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) के निधन की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। आर्ट डायरेक्टर ने 2 जुलाई को अपने ND स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 4 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार भी उसी स्टूडियो में किया गया था। नितिन देसाई ने आत्महत्या कहने से पहले एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वो आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? वहीं, अब उनकी बेटी मानसी देसाई (Mansi Desai) ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच करते हुए अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग की है।
मानसी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ‘उनके पिता किसी के साथ फ्रॉड करना नहीं चाहते थे। वो सभी की पाई-पाई लौटाने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने अपने ऑफिस तक को बैच दिया था’। मानसी ने आगे कहा कि ‘मेरे पिता ने 181 करोड़ का लोन किया था और उन्होंने 86.31 करोड़ चुका भी दिए थे’।
मानसी ने आगे बताते हुए कहा कि ‘वो अपना पूरा कर्जा चुकाने वाले थे, लेकिन लोन वालों ने उनसे 6 महीने का ब्याज एडवांस मांगा था, जिसके लिए पापा को अपना ऑफिस तक बेचना पड़ा। वो किसी का पैसा रखना नहीं चाहते थे’। साथ ही मानसी ने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा कि वो बिना किसी जानकारी के उनके पिता के बारे में ऐसी-वैसी खबरें न चलाएं।
साथ ही मानसी ने माहाराष्ट्र सरकार से अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि ‘मेरी महाराष्ट्र सरकार से अपील है कि वो इस मामले को देखें और उनकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए ND स्टूडियो का काम संभाले। कृपया उन्हें न्याय दें’।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है, जिनसे देसाई ने लोन लिया था।