होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
राहुल गांधी की दुल्हन! शर्लिन चोपड़ा बोली मैं करूंगी राहुल ग...

राहुल गांधी की दुल्हन! शर्लिन चोपड़ा बोली मैं करूंगी राहुल गांधी से शादी…मगर रखी एक शर्त,बोलीं- ‘मैं करूंगी लेकिन…

...

Excutive Editor

07 अगस्त 2023, सुबह 06:38


एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने नए-नए कारनामों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. शर्लिन के कपड़ों से लेकर उनकी हरकतों तक सब कुछ इंटरनेट पर चर्चा का हिस्सा बना रहता है. एक्ट्रेस के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. हालांकि शर्लिन का नाम कई विवादों के साथ भी जुड़ा है. लेकिन वह अपनी लाइफ को बिंदास तरीके से जीती हैं.

इसी बीच शर्लिन का एक वीडियो काफी चर्चा में हैं. दरअसल शर्लिन ने शादी के लिए हां कर दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शर्लिन शादी किससे करने के लिए हां कह रही हैं. बता दें, वायरल वीडियो में शर्लिन से सवाल किया गया कि क्या वह राहुल गांधी से शादी करना चाहेंगी. जिसका जवाब देते हुए वह कहती हैं कि हां क्यों नहीं. इसके आगे शर्लिन शादी के लिए एक शर्त भी रखती हैं और कहती हैं कि वह चाहेंगी शादी के बाद उनका सरनेस चोपड़ा ही रहे.

शर्लिन के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, लगता है राखी सावंत वाला नशा इसने भी कर लिया है. एक ने लिखा, राहुल गांधी को अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी इससे शादी करके. दूसरे यूजर ने लिखा, तुमसे तो कभी नहीं करेंगे. इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि आप तो कर ही लेंगी लेकिन वो नहीं करेंगे.

बता दें, शर्लिन चोपड़ा कई बार विवादों का हिस्सा बन चुकी हैं. अपने बयनों के चलते भी वह लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने साजिद खान को बिग बॉस के घर से निकालने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा दी थी. हालांकि वह ऐसा कर नहीं पाई थीं. एक्ट्रेस ने साजिद को बाहर करने के लिए पुलिस स्टेशन तक के चक्कर काटे थे. साजिद के खिलाफ थिकायत तक दर्ज करवाई थी.

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़