होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
नागपुर के एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र ने रिमोट कंट्रोल सर्विला...

नागपुर के एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र ने रिमोट कंट्रोल सर्विलांस बॉट बनाया है, जो बॉर्डर एरिया में घुसपैठ करने वालों पर निगरानी और उन्हें पता लगाने में मदद करेगा.

...

Excutive Editor

05 अगस्त 2023, दोपहर 12:05


Success Story: एक आइडिया जो बदल दे आपकी किस्मत. इस वाक्य को नागपुर के एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र ने सच कर दिखाया है. 17 वर्षीय सिद्धांत कुमार ने एक रिमोट कंट्रोल सर्विलांस बॉट बनाया है, जो बॉर्डर एरिया में घुसपैठ करने वालों पर निगरानी और उन्हें पता लगाने में मदद करेगा. यह एक मोबाइल सर्विलांस सिस्टम पर काम करता है. सिद्धांत ने विभिन्न साइंस और इनोवेशन एक्सपो में कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं. वह कंप्यूटर साइंस और रोबोटिक्स के क्षेत्र में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. सिद्धांत सेंटर प्वाइंट स्कूल (सीपीएस), वर्धमान नगर, नागपुर के कक्षा 12वीं के छात्र हैं.

MIT से करना चाहता है पढ़ाई
विज्ञप्ति के अनुसार, इस विषय में उनके स्किल्स के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पंजाब फ्रंटियर ने राष्ट्र की सेवा के लिए निगरानी बॉट का उपयोग स्वीकार करके सिद्धांत के प्रयासों को स्वीकार किया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिद्धांत ने BSF के पंजाब फ्रंटियर को उनके जालंधर मुख्यालय में दो ऐसे बॉट दान किए हैं. सिद्धांत एक टेक्निकल फ्रेंडली हैं, जो कंप्यूटर साइंस और रोबोटिक्स को आगे बढ़ाने के लिए MIT से पढ़ाई करना चाहते हैं. BSF की टीम से उन्हें इस पहल के लिए सराहना पत्र भी मिला है.

GPS और अल्ट्रासोनिक सेंसर से बॉट है लैस
सिद्धांत ने कहा, “बॉट एक कम लागत वाला, हल्का मोबाइल निगरानी समाधान है, जिसे साइट पर प्रोग्राम किया जा सकता है और बिना किसी परेशानी के अपग्रेड और मरम्मत किया जा सकता है. GPS और अल्ट्रासोनिक सेंसर से लैस, यह कोई भी खोज या टोही कार्य कर सकता है और वास्तविक समय के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. बॉट IoT सक्षम है जिसे दुनिया में कहीं से भी नियंत्रित किया जा सकता है.”

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़