05 अगस्त 2023, सुबह 08:43
मैच की बात करें तो हेली मैथ्यूज की फिफ्टी की बदौलत वेल्श फायर ने 3 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। जवाब में सदर्न ब्रेव 4 विकेट खोकर 161 रन बना सकी। अंतिम ओवर में सदर्न ब्रेव को जीत के लिए 9 रन की दरकार की थी लेकिन वेल्श फायर की मैथ्यू ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन ही खर्च किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सदर्न ब्रेव ने दमदार शुरुआत की। मंधाना और व्याट ने पहले विकेट के लिए 96 रनो की साझेदारी की। व्याट के आउट होने के बाद मंधाना मोर्चा संभाला। मैया बाउचियर और क्लो ट्रायॉन ने 9-9 रन का योगान दिया।