04 अगस्त 2023, दोपहर 11:11
दमोह: भारी बारिश से दमोह जिले के हालात खराब हो गए हैं. यहां के पटेरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले इमलिया गांव में 100 लोग व्यारमा नदी के बहाव के बीच फंस गए हैं. लगातार भारी बारिश होने से व्यारमा नदी अचानक उफान पर आ गई है. इतने लोगों के फंसे होने की जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी. रेस्क्यू टीम राहत कार्य कर रही है. दमोह जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इस वजह से कई गांव टापू बन गए हैं.
दूसरी ओर, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में पानी भगवान के मंदिर तक पहुंच गया है. तेंदूखेड़ा मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर वनांचल में सिद्ध हनुमान मठ दोनी स्थित है. यहां मंदिर में 4 फीट पानी भर गया. मंदिर में विराजमान मूर्ति आधी डूब गई. मंदिर में जाने के लिए भक्तों को पानी के बीच से गुजरना पड़ा. मध्य प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश ने बालाघाट में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहां घरों में पानी घुस गया है. सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक-4 कन्हारटोला में हालात बद से बदतर हो गए हैं. पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
नर्मदापुरम में हर घंटे एक फीट बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर
नर्मदापुरम में भी 2 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. यहां नर्मदा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. नर्मदा के सेठानी घाट का जलस्तर 946 फीट पर पहुंच गया है. हर घंटे नर्मदा का जल स्तर 1 फीट की रफ्तार से बढ़ रहा है. जबलपुर के बरगी बांध से छोड़ा गया पानी जल्द जिले में प्रवेश करेगा. इससे करीब 20 फीट जलस्तर बढ़ने की आशंका है. प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है.
मंडला में आया सैलाब
भारी बारिश ने मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सैलाब ला दिया है. बरसात की वजह से नर्मदा नर्दी उफान पर है. इसके उफान से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. क्या घाट, क्या सड़कें और क्या घर, सबकुछ जलमग्न है. इस बीच नर्मदा की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें नदी का विहंगम दृश्य तो दिख रहा है, लेकिन यह रूप डरावना है.