04 अगस्त 2023, दोपहर 10:12
Supreme Court Stayed Conviction of Rahul Gandhi: मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की रोक के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि ‘यह खुशी का दिन है…मैं आज ही इसके बारे में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और उनके मिलकर या फोन पर बात करूंगा.’ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा. राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है. राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी.’
सुप्रीम कोर्ट के ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद दिल्ली में AICC कार्यालय में जश्न मनाया गया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और दूसरे सांसदों ने जीत के नारे लगाए.
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर किसने क्या कहा
केरल कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि केरल के लोग, विशेषकर वायनाड के लोग खुश होंगे. क्योंकि उन्हें अपना सांसद वापस मिल गया है. भाजपा को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए. सर्वोच्च अदालत को एहसास हुआ कि यह राहुल गांधी को चुप कराने का एक प्रयास है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है. राहुल गांधी की निर्भीक आवाज फिर संसद में सुनाई देगी. वहीं एनसीपी की सुप्रिया सुले ने कहा कि सदन में फिर से शेर दहाड़ेगा. सदन और देश को राहुल गांधी की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो. राहुल गांधी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है. सत्यमेव जयते! यह ‘INDIA’ की जीत है.’ दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ‘सत्यमेव जयते… अंत में सत्य की जीत होती है.. ऐसा लगता है कि न्याय हुआ है… ऑर्डर की कॉपी देख कर ही ज्यादा और कुछ कह पाऊंगा. देश की राजनीति ही अब दिलचस्प हो जाएगी.’
पी. चिदंबरम ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट का आज का आदेश उस तर्क की पुष्टि है, जिसे हमने ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर अदालत के सामने लगातार रखा है. माननीय लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता तुरंत बहाल करनी चाहिए.’ राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य-गौतम बुद्ध. सुप्रीम कोर्ट को न्यायपूर्ण फैसले के लिए धन्यवाद. सत्यमेव जयते.’
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि ‘अब स्पीकर को फैसला लेना है. पूरे देश और दुनिया की नजर अब स्पीकर पर है. राहुल गांधी की सदस्यता को निरस्त करने के फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए…लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता फैसले की कॉपी के साथ अध्यक्ष से आधिकारिक तौर पर अनुरोध करेंगे.’ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में ये भी कहा है कि 162 साल के IPC में पहली बार किसी व्यक्ति को 2 साल की सजा मिली जिससे उसकी सदस्यता चली जाए. हम उत्साहित हैं क्योंकि शेर फिर से सदन में दहाड़ेगा.’