04 अगस्त 2023, सुबह 07:02
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने संजय बांगर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद नया हेड कोच नियुक्त किया है. टीम ने एंडी फ्लावर को जिम्मेदारी सौंपी है.
Royal Challengers Bangalore Andy Flower Head Coach: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले टीम के लिए नया हेड कोच चुना है. आरसीबी ने संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को हेड कोच बनाया है. एंडी फ्लावर का अब तक का कोचिंग करियर बेहतरीन रहा है. वे आईपीएल के साथ-साथ पाकिस्तान सुपर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, द हंड्रेड और अबु धाबी टी10 की टीमों को कोचिंग दे चुके हैं. बांगर का आरसीबी के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. उनके साथ-साथ माइक हेसन ने भी टीम से विदाई ले ली है.
जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर आरसीबी से पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे. वे लखनऊ के हेड कोच थे. फ्लावर का कोचिंग करियर अच्छा रहा है. वे 2007 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच बनाए गए थे. इसके बाद वे कई टीमों के साथ जुड़े. फ्लावर पीएसएल की टीम पेशावर जालमी के बैटिंग कोच रह चुके हैं. वहीं मुल्तान सुल्तान्स के हेड कोच रह चुके हैं. उन्हें आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स का असिस्टेंट कोच भी बनाया गया था. वे 2021 में लखनऊ के साथ जुड़े. लखनऊ सुपर जायंट्स ने फ्लावर को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी थी.
गौरतलब है कि आरसीबी ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है. टीम ने ट्वीट कर बताया कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कोच एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया गया है. वे आईसीसी हॉल ऑफ फेम भी रह चुके हैं. आरसीबी ने फ्लावर की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं.