होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
नितिन देसाई सुसाइड: फिल्म 'लगान' के आर्ट डायरेक्टर नितिन देस...

नितिन देसाई सुसाइड: फिल्म 'लगान' के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का मिला शव! विधायक ने बताई मौत की वजह

...

Excutive Editor

02 अगस्त 2023, सुबह 08:04


मुंबई. बॉलीवुड की सुपरह‍िट फ‍िल्‍म ‘लगान’ के ऑर्ट डॉयरेक्‍टर और जाने माने प्रोडक्शन डिजाइनर न‍ित‍िन देसाई (58) के सुसाइड की खबर ने एक बार फ‍िर से सनसनी फैला दी है. उनके सुसाइड करने के पीछे की एक बड़ी वजह उनके आर्थ‍िक तनाव में रहने को माना जा रहा है. हालांक‍ि अभी उनके आत्‍महत्‍या के कारणों की क‍िसी प्रकार की पुष्‍ट‍ि नहीं की जा सकी है. नि‍त‍िन देसाई (Nitin Desai Death) की मौत की पुष्‍ट‍ि करते हुए महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने कहा क‍ि वह आर्थिक तनाव में थे और आत्महत्या का यही एकमात्र कारण हो सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई को उरण विधानसभा क्षेत्र के व‍िधायक महेश बाल्‍दी ने कहा क‍ि वो एक मंझे हुए और सुलझे हुए कलाकार थे. उनकी दूरदर्श‍िता उनकी कला में झलकती है. उन्‍होंने ‘लगान’ जैसी सुपरह‍िट फ‍िल्‍म दी थी. वहीं, आने वाले एक डेढ साल में उनकी नई फ‍िल्‍मों के आने की बात भी कही जा रही थी. यह बात खुद न‍ित‍िन देसाई ने उनको प‍िछले द‍िनों हुई मुलाकात के दौरान कही थी.

व‍िधायक बाल्‍दी का कहना है क‍ि उनका आर्थ‍िक तनाव के चलते सुसाइड कर लेना बड़ा ही पीड़ादायी है. वो अभी सीर‍ियल आद‍ि के ल‍िए काम कर रहे थे. लेक‍िन आर्थ‍िक तनाव उनकी मौत के ल‍िए बड़ी वजह मानी जा रही है. न‍ित‍िन देसाई ने रायगढ़ क‍िले के व‍िकास को लेकर भी बात कही थी. उनका कहना है क‍ि जब पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोव‍िंद रायगढ़ दौरे पर आए तो न‍ित‍िन देसाई ने रायगढ़ क‍िले को उस तरह का बनाये जाने को लेकर अपना व‍िजन पेश क‍िया था.

रायगढ़ एसपी के मुताब‍िक हमें कला निर्देशक नितिन देसाई का शव कर्जत में उनके स्टूडियो में लटका हुआ मिला है. सेट पर एक कर्मचारी ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया था. जब पुलिस टीम स्टूडियो पहुंची तो उनके शरीर को लटका हुआ देखा गया. इस मामले में सभी पहलूओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

 नितिन देसाई एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर व प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में मशहूर रहे हैं. उनकी लोकप्रियता और काम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 4 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने फिल्मों में कामकाज के साथ साथ एनडी स्टूडियो की स्थापना भी की थी. उनको पहला नेशनल अवार्ड साल 1999 में आई फिल्म ‘डॉ बाबासाहेब अंबेडकर’, फिर दूसरा ‘हम दिल दे चुके सनम’ और तीसरा ‘लगान’ और चौथा ‘देवदास’ के लिए मिला था. वह बेहद ही शानदार एक्‍टर, डॉयरेक्‍टर रहे.

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़