02 अगस्त 2023, सुबह 07:18
Rajendra Gudha Lal Diary: राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों अपनी लाल डायरी को लेकर सियासी चर्चा का विषय बने हुए हैं। पूर्व मंत्री बर्खास्त होने के बाद से धर्मेंद्र राठौड़ की कथित लाल डायरी को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं। गुढ़ा ने बुधवार से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र से पहले जयपुर में प्रेस वार्ता कर लाल डायरी के तीन पेज रिलीज कर दिए हैं।
24 जुलाई को सदन में लहराई थी लाल डायरी
बता दें कि मानसून सत्र के पहले चरण में राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के दौरान राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अपनी ही सरकार निशाना साधा था। इसके बाद सीएम गहलोत ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद वे 24 जुलाई को कथित लाल डायरी लेकर सदन पहुंचे थे और उसे विधानसभा पटल पर रखने की मांग कर रहे थे। इसके बाद स्पीकर के आदेश पर गुढ़ा को सदन से निष्कासित कर दिया गया था।