02 अगस्त 2023, सुबह 07:02
उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई ओवरब्रिज पर मंगलवार दोपहर ई-रिक्शा में प्राइवेट बस के टक्कर मारने से शिक्षिका सहित चार छात्राएं जख्मी हो गई। उन्नाव की नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा के प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा ने वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पर भर्ती कराया। जहाँ इलाज के बाद घायलों को डॉक्टर ने छुट्टी दे दी हैं।
मोती नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में दोपहर छुट्टी के बाद शिक्षिका और छात्राएं ई-रिक्शा से जा रही थीं तभी हरदोई ओवरब्रिज पर बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा पर सवार सिविल लाइन निवासी शिक्षिका रिजवाना और कांशीराम निवासी साहिन, शालू मिश्रा पुत्री ईश्वरदीन व दानिया फातिमा पुत्री दिलशाद तथा तान्या कश्यप जख्मी हो गई। कांशीराम के रहने वाले ई-रिक्शा चालक प्रमोद कुमार भी चोटिल हो गया था।