31 जुलाई 2023, सुबह 07:57
लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने आज जनपद बांदा के मुरवल पावर हाउस, बिसंडा पावर हाउस, बबेरू पावर हाउस में लाइट की सही से आपूर्ति न हो पाने के कारण किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से उनके आवास पर मिलकर उक्त समस्या के सन्दर्भ में अवगत कराया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया हैं कि जल्द ही बड़े ट्रांसफॉर्मर रखवाए जायेगे और विद्युत की समस्या का समाधान कराया जायेगा।