31 जुलाई 2023, सुबह 07:48
अब भारतीय प्रबंधन संस्थानों के विजिटर होंगे राष्ट्रपति, मिलेंगे ऑडिट, निदेशकों को नियुक्त करने और हटाने के अधिकार
केंद्र के एक नए संशोधन विधेयक में प्रस्तावित किया गया है कि राष्ट्रपति भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) के विजिटर होंगे और उन्हें उनके कामकाज का ऑडिट करने, जांच के आदेश देने और निदेशकों को नियुक्त करने के साथ-साथ हटाने का अधिकार होगा, जिससे इस प्रतिष्ठित संस्थान के लिए "स्वायत्तता" की बहस शुरू हो गई है। मणिपुर हिंसा पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच आईआईएम अधिनियम 2017 में संशोधन का विधेयक पिछले शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया था।