31 जुलाई 2023, सुबह 07:05
उन्नाव:- जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ पुलिस चौकी इलाके के अखलॉक नगर के रहने वाले जमीन का काम करने वाले तीन लोगों पर जिलाधिकारी और एसपी की संस्तुति के बाद गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। पुलिस ने तीनों को रविवार को गिरफ्तार किया है।
कानपुर केडीए कॉलोनी जाजमऊ निवासी नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलॉक अहमद हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट, व फैज अहमद पुत्र इकलॉक अहमद निवासी केडीए कॉलोनी शिवांश टेनरी हाल पता अखलॉक नगर गंगाघाट तो वहीं बिलाल अहमद पुत्र नईम अहदम केडी कॉलोनी जाजमऊ कानपुर, हाल पता अखलॉक नगर को गंगाघाट इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह हमराहियों के साथ गैंगस्टर एक्ट के आरोपितों तीनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शासन के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि नसीम अहमद पर धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, लोक संपत्ति नुकसान व गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं। वहीं फैज अहमद पर गैंगस्टर एक्ट व मारपीट समेत कई आपराधिक मामले हैं। इसके अलावा बिलाल अहमद पर भी आपराधिक मामले के अलावा गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज हैं।