29 जुलाई 2023, सुबह 07:09
महिला किसान ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा कि राहुल की शादी करा दो. सोनिया ने कहा कि आप लड़की तो ढूंढो. राहुल गांधी हरियाणा के खेत में धान बोते नजर आए थे. महिला किसान सोनिया गांधी के घर लंच पर आई थीं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शादी का प्रेशर बढ़ रहा है. वह 53 साल के हो गए हैं. उनकी शादी पर मानो सभी की नजरें टिकी है. हाल ही में राहुल गांधी हरियाणा के एक खेत में धान बोते नजर आए थे. सोनीपत में महिला किसानों के साथ उन्होंने बातचीत भी की थी. उन महिला किसानों को पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने घर लंच पर बुलाया था. एक महिला ने सोनिया गांधी से पूछा कि “शादी करा दो राहुल की.” इसपर उन्होंने कहा कि “आप लड़की ढूंढो ना.”
कांग्रेस नेता ने इसका एक वीडियो खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ!” उन्होंने कहा कि सोनीपत की किसान बहनें दिल्ली दर्शन पर आई हैं. किसानों के साथ उन्होंने घर पर लंच किया. खूब सारी बातें भी की. महिला किसानों ने गांधी परिवार के लिए गिफ्ट भी लाए थे. राहुल गांधी ने बताया कि वे देसी घी, मीठी लस्सी, घर का अचार लेकर आई थीं.
लालू यादव ने भी राहुल गांधी को दी शादी की सलाह
राहुल गांधी की शादी को लेकर पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी चुटकी ली थी. 23 जून को बिहार में विपक्षी दलों की पहली मीटिंग के बाद लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष के नेता मौजूद थे. इस दरमियान लालू यादव ने चुटकी लेते हुए राहुल गांधी से कहा था कि आप शादी कर लीजिए. उन्होंने सोनिया गांधी की वो बात भी बताई जब उन्होंने राहुल की शादी कराने की बात कही थी.
शादी कर लीजिए, बात मानिए- लालू यादव
लालू यादव ने कहा था कि आप तो हम लोगों की बात माने नहीं. आप शादी नहीं किए. शादी कर लेना चाहिए था आपको. अभी समय बीत नहीं गया है. उन्होंने राहुल गांधी की बारात जाने की इच्छा जाहिर की थी. कहा था कि शादी कर लीजिए, बात मानिए. उन्होंने कहा था कि आपकी मम्मी भी कहती है कि आप मम्मी की बात नहीं मानते हैं.