होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
बिग बॉस ओटीटी 2: पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ ड...

बिग बॉस ओटीटी 2: पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ डिसेबल, यूजर्स बोले- 'एमसी स्टैन

...

Excutive Editor

28 जुलाई 2023, दोपहर 10:18


पुनित सुपरस्टार इंस्टाग्राम अकाउंट: सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल हो गया है. जिसके बाद से उनके फैंस परेशान हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2: सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 का सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार हिस्सा बने थे. पुनीत शो में 24 घंटे भी नहीं टिक पाए थे. पुनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. पुनीत के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पुनीत का इंस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल हो गया है. जब भी आप पुनीत का अकाउंट सर्च कर रहे हैं तो यूजर नॉट फाउंड लिखा आ रहा है. जिसके बाद से उनके फैंस परेशान हो गए हैं और ट्विटर पर #PuneetSuperstar ट्रेंड कर रहा है.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग बहुत खुश हो रहे हैं कि पुनीत का अकाउंट डिसेबल हो गया है वहीं उनके फैंस कह रहे हैं कि ये एमसी स्टैन के फैंस के रिपोर्ट करने की वजग से हुआ है. दरअसल पुनीत ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद उन्होंने बिग बॉस 16 के विनर को कीड़ा कहा था.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #PuneetSuperstar
फैंस ट्विटर पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एमसी स्टैन की आर्मी ने पुनीत सुपरस्टार के अकाउंट को बहुत ज्यादा रिपोर्ट किया. पुनीत का अकाउंट लॉक हो गया है. वहीं दूसरे ने लिखा- इंस्टा ने गलत किया, भगवान का अकाउंट हटा दिया.

बता दें पुनीत ने एमसी स्टैन के बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जो रियलिटी शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में पैनलिस्ट थे. पुनीत ने कहा- बिग बॉस भाड़ में जाए मुझे परवाह नहीं है. पुनीत सुपस्टार हमेशा स्टार रहेगा. कीड़े एमसी स्टैन ने मुझे और मेरी कॉमेडी को चैलेंज किया था. हालांकि बाद में उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया था.

बिग बॉस ओटीटी 2 की बात करें तो इसे दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है. शो में एल्विश यादव और आशिका भाटिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. वहीं बीते हफ्ते फलक नाज को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वह एलिमिनेट हो गई हैं.

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़