28 जुलाई 2023, सुबह 08:52
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में हत्या की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया। एक महिला की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं मालवीय नगर में एक लड़की के ऊपर रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
मालवीय नगर में कॉलेज के बाहर लड़की की रॉड से मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरे मर्डर से फैली सनसनी
दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में दिनदहाड़े एक लड़की का मर्डर हो गया. जानकारी के मुताबिक इलाके के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की पर कॉलेज के बाहर की लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई. हत्या के आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल घटना की जानकारी होते ही डीसीपी साउथ मौके पर पहुंच गए हैं.दिल्ली में 24 घंटे के भीतर दो हत्याओं ने लोगों में सनसनी फैला दी है. दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में शु्क्रवार को दिनदहाड़े एक लड़की का मर्डर हो गया. वहीं एक दिन पहले डाबरी इलाके में एक बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की पर कॉलेज के बाहर की लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई. हत्या के आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल घटना की जानकारी होते ही डीसीपी साउथ मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टपॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस कॉलेज और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है. इसके अलावा वह आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने 24 घंटे के भीतर महिलाओं की हत्या होने पर महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने ट्वीट किया- दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारके उसकी हत्या की गई, वहीं दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. किसी को फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने 24 घंटे के भीतर महिलाओं की हत्या होने पर महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने ट्वीट किया- दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारके उसकी हत्या की गई, वहीं दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. किसी को फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते.