होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
बिहार में अनोखा ‘अपहरण’; पहले मांगी 20 लाख की फिरौती, फिर अच...

बिहार में अनोखा ‘अपहरण’; पहले मांगी 20 लाख की फिरौती, फिर अचानक बच्चे को छोड़ गए आरोपी

...

Excutive Editor

27 जुलाई 2023, दोपहर 12:33


Bihar Crime News: बिहार के पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां अपहरणकर्ताओं ने एक बच्चे को किडनैप कर लिया। परिवार वालों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन अचानक फिर कुछ ऐसा हुआ कि आरोपी बच्चे को एक स्टेशन के पास छोड़ गए। मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

 

 

फिरौती का फोन आते ही उड़ गए होश

जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के पटना शहर का है। यहां छह साल के एक बच्चे का मंगलवार को उसके स्कूल के गेट से अपहरण हो गया। इसके बाद बच्चे के परिवार वालों पर फोन आया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। सूचना पर परिवार वालों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पिता ने सुबह स्कूल के गेट पर छोड़ा

पुलिस ने बताया है कि बच्चे की पहचान शिवम के रूप में हुई है। छानबीन में सामने आया कि शिवम के पिता उसे स्कूल के गेट पर छोड़कर गए थे। इसके बाद बदमाशों का एक गैंग उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गया। जब छुट्टी का समय हुआ तो पिता स्कूल पहुंचा। तब स्कूल प्रबंधन ने बताया कि शिवम तो स्कूल आया ही नहीं था।

पुलिस ने दिया ये बयान

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद बदमाश शिवम को बख्तियारपुर स्टेशन के पास छोड़ गए और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पटना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों की पहचान हो गई है। आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़