होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
WIvsIND : वनडे सीरीज से पहले अचानक भारत लौटे ये 4 खिलाड़ी, ट...

WIvsIND : वनडे सीरीज से पहले अचानक भारत लौटे ये 4 खिलाड़ी, टीम इंडिया को बड़ा झटका..

...

Excutive Editor

27 जुलाई 2023, सुबह 08:47


WI vs IND ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अचानक वापस लौट गए हैं। उन्हें वनडे सीरीज के लिए सिलेक्ट किया गया था, लेकिन टेस्ट सीरीज के बाद मैनेजमेंट ने उन्हें अचानक आराम देने का फैसला किया है, जिसके बाद वह आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश लौट आए हैं।

दूसरे टेस्ट में चटकाए थे 5 विकेट

दरअसल, मोहम्मद सिराज जबरदस्त फॉर्म में हैं। टेस्ट सीरीज में इस गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की। सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें टेस्ट में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। पहले टेस्ट में भी सिराज ने 2 विकेट निकाले थे, जहां स्पिनर्स को सबसे ज्यादा मदद थी।

सिराज को क्यों दिया गया आराम?

वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई ने सिराज को आराम देने का फैसला किया है। क्योंकि टीम इंडिया को आगे एशिया कप और विश्व कप खेलना है, जिसमें सिराज एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। अब तक तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

सिराज ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है

मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज दौरे से पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट समेत मैच में कुल 5 शिकार किए थे। इससे पहले सिराज ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 19 विकेट निकाले थे। ये उस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, इसके बाद भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक मुकेश कुमार।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़