होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
पीएम मोदी राजस्थान: सीकर में PM मोदी ने खाटू श्याम को किया य...

पीएम मोदी राजस्थान: सीकर में PM मोदी ने खाटू श्याम को किया याद, बोले- 'उनकी धरती देश को भरोसा और उम्मीद देती है'

...

Excutive Editor

27 जुलाई 2023, सुबह 07:32


PM नरेंद्र मोदी  सीकर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान  के सीकर  पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान  पीएम ने खाटू श्याम (Khatu Shyam) बाबा को भी याद किया उन्होंने कहा "खाटू श्याम की यह धरती देशभर को भरोसा और उम्मीद देती है."  साथ पीएम मोदी ने कहा कि हमने गुलामी की परंपराओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ बदलने का काम किया है. देश की धरोहरों और भारतीय विचारों को उनका उचित स्थान दिलाने का प्रयास किया है.

इसके साथ पीएम मोदी ने अपनी सरकार उपलब्धियां भी बताईं. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के पक्के घर हों या कम खर्च में इलाज की सुविधा, बीते 9 वर्षों में हमने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई हैं. आज भारतीय टैलेंट की इज्जत हर देश, हर सेक्टर में लगातार बढ़ रही है. इसलिए पिछले नौ वर्षों में सरकार का बहुत बड़ा फोकस स्कील डेवलपमेंट पर रहा है. उन्होंने सीकर में 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपये भी जारी किए. 

 पीएम ने किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की
साथ ही पीएम प्रणाम योजना और किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी. इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी. ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे. पीएम ने कहा कि किसान का सामर्थ्य और उसका परिश्रम मिट्टी से भी सोना निकाल देता है. 

पीएम मोदी ने कहा "इसलिए हमारी सरकार किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है." बता दें इस दौरान पीएम ने प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर सात का शिलान्यास भी किया. 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़