26 जुलाई 2023, दोपहर 10:34
उन्नाव: जनपद उन्नाव में जाँच में दोषी लेखपाल को एसडीएम ने किया सस्पेंड कर दिया हैं। तीन जून के संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम के सामने आई भ्रष्टाचार की शिकायत पर जाँच के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। एक लेखपाल पर आय प्रमाण पत्र के लिए एक हजार मांगने के आरोप की जाँच चल रही है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अपूर्वा दुबे को फिरोजपुर जसमंडा बब्बन के अवनीश व कल्लू ने शिकायती पत्र दिया था कि जमीन नापने के एवज में लेखपाल जसवंत राठौर ने दो हजार रुपये लिए थे। दो दिन बाद गलत नाप सही करने के लिए बीस बीस हजार की मांग की। तत्कालीन एसडीएम देवेंद्र कुमार ने तहसीलदार तरुण कुमार से एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच में दोषी पाए जाने पर मंगलवार को एसडीएम नवीन चंद्र ने लेखपाल जसवंत राठौर को निलंबित कर दिया है। सधीरा के सूर्य पाल सिंह ने एक लेखपाल पर आय प्रमाण पत्र के लिए एक हजार की मांग की थी। जिसकी जाँच तहसीलदार कर रहे हैं।