26 जुलाई 2023, सुबह 06:43
गुरुग्राम. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से 40 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने हेमा उर्फ डिम्मपी नाम को युवती को गिरफ्तार किया है. आरोप हैं की युवती झूठे केस में फंसाने के डर दिखाकर ₹40 लाख की रंगदारी मांग रही थी. युवती पर आरोप है कि उसने युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. मंगलवार को जब वह ₹5 लाख की पहली किश्त लेने आई, तो एडवांस पैसे लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, युवराज की मां वी छोटा भाई जोरावर सिंह गुरुग्राम के डीएलएफ फेस वन एरिया में रहते हैं. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेस वन पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत देकर बताया कि साल 2022 में युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह के लिए हेमा कौशिक उर्फ डिम्पी नाम की एक केयरटेकर को नौकरी पर रखा गया था. बताया जा रहा है की जोरावर सिंह पिछले कई सालों से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहा है. युवराज की मां शबनम सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुरुआती दिनों में ही केयरटेकर की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो हेमा कौशिक को काम से हटा दिया गया. इसके बाद युवती ने शबनम सिंह को रंगादारी के मेसेज करने शुरू कर दिए.
मई 2023 में हेमा कौशिक उर्फ डिंपी का लगातार शबनम सिंह के पास व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल आने लगे, जिसमें हेमा कौशिक ने शबनम सिंह को धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो वह शबनम सिंह के परिवार को झूठे केस में फंसा देगी और उन्हें बदनाम कर देगी . इस एवज में हेमा कौशिक ने शबनम सिंह से 40 लाख रुपये की मांग की और मंगलवार को पहली किश्त लेते हुए पांच लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जबरन वसूली का मामला दर्ज
युवराज सिंह की मां शबनम सिंह के बयानों के आधार पर केयरटेकर हेमा कौशिक उर्फ़ डिंपी के खिलाफ जबरन उगाही की धारा आईपीसी 384 के तहत केस दर्ज कर लिया गया इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी एसीपी सभी ने चुप्पी साध रखी है. आरोपी युवती हेमा कौशिक को इस केस में गिरफ्तार किए जाने के बाद कुछ ही घंटों में कानून के मुताबिक, जमानत पर छोड़ दिया गया है.