होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
राजस्थान में पहली बार उदयपुर में शुरू होगी कारावां वैन की सु...

राजस्थान में पहली बार उदयपुर में शुरू होगी कारावां वैन की सुविधा, मिलेंगी खास सुविधाएं

...

Excutive Editor

24 जुलाई 2023, सुबह 08:14


Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटकों को रिझाने के लिए कोई ना कोई इवेंट या नए एडवेंचर की शुरुआत की जाती रहती है. इसका असर भी है कि दुनिया की दूसरी सबसे पसंद की जाने वाला शहर घोषित हुआ है.इसके साथ ही कई अवार्ड भी नाम है जिसमें महिला सोलो ट्रेवल, सुरक्षित शहर जैसे खिताब जीते हैं.अब इसी टूरिस्ट को नए पंख लगने वाले हैं, क्योंकि अब यहां एक लग्जरी वैन की शुरुआत होने जा रही है. इसमें सवार होकर दिन हो या रात जंगल, पहाड़ी एरिया सहित कहीं भी टूर कर पाएंगे. इस वैन में बैडरूम, किचन सहित घर जैसी अन्य लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी जल्द शुरुआत होने जा रही है. 

वैन में हैं ये सुविधाएं

जो वैन की सुविधा उदयपुर में शुरू की जा रही है, वह राजस्थान में पहली बार हो रही है.जिस वैन की हम यहां बात कर रहे हैं वह है केरा वैन. इसमें घर जैसे सुविधा होती है.अगर किसी की इच्छा हुई कि जंगल में केम्पिंग करनी है तो गाड़ी ली और चल पड़े. यह कारवां टूरिज्म कहलाता है. यह विदेशों में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन देश में भी कुछ बड़े शहरों इसकी शुरुआत की जा चुकी है. कारवां की राजस्थान में यह पहली शुरुआत है. कारवां पर्यटन में एक लग्जरी गाड़ी होती है, जिसमें पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं होती हैं. इस गाड़ी में सोफा-कम- बेड, टीवी, फ्रिज, छोटा किचन, माइक्रोवेव इंडक्शन, हीटर, अलमारी, जेनेरेटर, डाइनिंग टेबल, गीजर युक्त बाथरूम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, चार्जिंग सिस्टम, जीपीएस सहित कई घर जैसी सुविधाएं रहती हैं.

उदयपुर में 6 वैन से होगी शुरुआत

उदयपुर में इस प्रकार की एक साथ 6 वैन की शुरुआत के जा रही है. क्योंकि यहां कुछ -कुछ दूरी पर बड़े और खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं. वैन से इन सभी जगह ले जाया जाएगा. जैसे उदयपुर जिला तो है ही जहां इस प्रकार की वैन से जाकर एडवेंचर ट्रिप कर सके लेकिन इसके अलावा राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ और बांसवाड़ा जिले के टापू भी है.ऐसे में इन वैन का वहां का भी टूर ही कर सके, 6 वैन एक साथ लाई जा रही हैं. 

पर्यटन विभाग की उपनिदेश शिखा सक्सेना ने बताया की कारवां टूरिज्म का कांसेप्ट विश्वभर में प्रसिद्ध है, इसलिए अभी विश्व में बहुत ट्रेडिंग है. एट होम फीलिंग, ऑल फैसिलिटी प्लस लग्जरी, अपीलिंग इंटरनल एम्बीएन्स कैपिंग एट व्हील इसके विशेष आकर्षण हैं. उदयपुर ही नहीं संभाग में इसका बहुत स्कोप है क्योंकि यहां बहुत पर्यटन स्थल हैं. भीड़ से जुदा और क्यू में लगने की फिक्र नहीं होने से कोरोना के बाद इस सेगमेंट की डिमांड बढ़ी है

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़