होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
INDvsWI : विराट कोहली की खास उपलब्धि पर क्रिकेट जगत ने दी सल...

INDvsWI : विराट कोहली की खास उपलब्धि पर क्रिकेट जगत ने दी सलामी, सचिन-युवराज समेत अन्य दिग्गजों ने ऐसे दी बधाई..

...

Excutive Editor

22 जुलाई 2023, सुबह 06:41


IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपनी लाजवाब पारी से सभी को मुरीद बना लिया। कोहली ने मैच में 121 रनों की पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ये उनका 500वां अंतर्राष्टीय मैच था और इसमें शतक जड़कर उन्होंने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उनकी इस पारी के बाद दुनिया भर से कोहली को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इसमें गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।

सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर डाला पोस्ट

विराट कोहली ने भले ही इस पारी के माध्यम से सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया हो। लेकिन वे इससे काफी खुश हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट को बधाई देते हुए लिखा, “एक और दिन, विराट कोहली द्वारा एक और शतक। शानदार खेले।” वहीं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट की फोटो पोस्ट करते हुए उस पर दिल वाली इमोजी लगाई।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी बधाई

कोहली को इस यादगार पारी पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी ट्वीटर के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘500वें मैच में शतक जड़ने पर बहुत-बहुत बधाई विराट कोहली, आपका खेल के प्रति समर्पण सचमुच बेजोड़ है।’

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

इस ऐतिहासिक पारी पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया, “बधाई हो विराट कोहली 29वें टेस्ट शतक के लिए। 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच पर ऐसी उपलब्धि आना जश्न का बड़ा पल है। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।”

युवराज और धवन ने किया रिएक्ट

विराट कोहली को इस माइलस्टोन पर उनके पूर्व साथियों ने भी बधाई दी। युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अच्छा खेले किंग कोहली! मैजेस्टिक माइलस्टोन मैन विराट कोहली।” वहीं, शिखर धवन ने ट्वीट किया, “विराट कोहली को हार्दिक बधाई।” इसके अलावा भी कई अन्य क्रिकेटर्स का रिएक्शन सामने आया है।

मजबूत स्थिति में भारत

वहीं अगर मैच की बात करें तो इसमें भारत की पहली पारी 438 रनों पर समाप्त हो गई है। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं। कैरेबियाई टीम फिलहाल 352 रनों से पीछे है और स्टंप्स तक क्रीज पर क्रैग ब्रैथवेट और किर्क मैकेंजी बने हुए हैं।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़