होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
अहमदाबाद हादसा: जगुआर के ड्राइवर को लेकर बड़ा खुलासा, हर्ष स...

अहमदाबाद हादसा: जगुआर के ड्राइवर को लेकर बड़ा खुलासा, हर्ष संघवी बोले सात दिन में दाखिल होगी चार्जशीट..

...

Excutive Editor

20 जुलाई 2023, दोपहर 10:57


अहमदाबाद एसजी हाईवे हादसा: अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर बीती रात हुए डबल एक्सीडेंट के मामले गुजरात सरकार ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि इस मामले अगले दो दिन में सभी रिपोर्ट आ जाएंगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले आरोप पत्र सात दिन में दाखिल होगा।

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर के गांधीनगर से जाेड़ने वाले सरखेज-गांधीनगर हाईवे (SG Highway) पर ओवर स्पीडिंग जगुआर के कहर के बाद राज्य सरकार ने बड़े एक्शन का ऐलान किया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल करवाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही जगुआर चल रहा ड्राइवर तत्थ पटेल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। तथ्य पटेल की उम्र सिर्फ 17 साल है। यह भी सामने आया है कि घटना के बाद ड्राइवर तथ्य पटेल को पिता प्रग्नेश पटेल भी मौके पर पहुंचा था और वहां पर लोगों को धमकाया था। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि जगुआर चल रहे तथ्य पटेल के साथ उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रग्नेश पटेल के पूर्व में कई अपराधों में शामिल होने का भी खुलासा हुआ है।

ताबड़तोड़ कार्रवाई का ऐलान
एसजी हाईवे के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण एक्सीडेंट की घटना के राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि आज शाम तक आरटीओ और कल तक पीएम रिपोर्ट आ जाएगी। इस मामले में एक स्पेशल सरकारी वकील की नियुक्ति की जाएगी और फास्ट्र ट्रैक कोर्ट में केस को चलवाकर सात दिन में चार्जशीट दाखिल करवाई जाएगी। संघवी ने कहा कि जगुआर चल रहे तथ्य पटेल के साथ् उसके पिता के खिलाफ भी केस दर्ज करन का आदेश दिया गया है। ज्वांइट सीपी की अगुवाई में पुलिस की एक बड़ी टीम जांच कर रही है। हर्ष संघवी ने कहा कि इस घटना को अति गंभीरता और प्राथमिकता से लिया जा रहा है। संघवी ने कहा कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी की भी जान गई है, जोकि अंति वक्त तक सेवा पर थे।

साथियों की छानबीन भी शुरू

संघवी ने कहा जगुआर का ड्राइवर के ऊपर पुलिस की निगरानी है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा। संघवी ने कहा कि जगुआर में सवार अन्य युवकों की भी तलाश की जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि जगुआर किसी और के नाम पर पंजीकृत है। तथ्य पटेल की जगुआर गाड़ी नहीं थी। जगुआर एसजी हाईवे पर स्थित राजपथ क्लब की ओर से आई थी और फिर इस्कॉन ब्रिज पर चढ़ी थी। इससे पहले एसजी हाईवे के इस्कॉन ब्रिज पर थार और डंपर की टक्कर हुई थी। वहां पर बचाव कार्य के लोग लोग और एक कांस्टेबल और होमगार्ड की मौजूदगी थी। तभी बेकाबू जगुआर वहां पर मौजूद लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जगुवार चला रहे तथ्य पटेल की पिटाई भी। यह एक्सीडेंट इतना वीभत्स था कि शव दूर तक जाकर गिरे।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़