होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
Asia Cup में टीम इंडिया का जबरदस्‍त आगाज, महज 32 गेंदों में...

Asia Cup में टीम इंडिया का जबरदस्‍त आगाज, महज 32 गेंदों में खेल खत्म

...

Jangan News Desk

13 जून 2023, दोपहर 12:26


वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने जबरदस्‍त आगाज किया है। टीम इंडिया ने हांगकांग की पूरी टीम को महज 34 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने महज 32 गेंदों पर एक विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की।

वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने जबरदस्‍त आगाज किया है। मिशन रोड ग्राउंड मोंग कोक में भारत ए और हांगकांग ए टीम के बीच आज 13 जून को मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया की कप्‍तान श्वेता सहरावत ने टॉस जीतकर पहले हांगकांग की टीम को बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया और हांगकांग की पूरी टीम को महज 34 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने महज 32 गेंदों पर एक विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच की हीरो भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटिल रहीं, जिन्‍होंने तीन ओवर में महज दो रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

20 वर्षीय श्रेयंका पाटिल ने जबरदस्‍त गेंदबाजी करते हुए हांगकांग की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। यह श्रेयंका का भारत ए महिला टीम के लिए डेब्यू मैच था। श्रेयंका ने पहले ही मैच में 3 ओवर में केवल 2 रन देकर 5 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाजी के चलते हांगकांग महज 34 रन पर ऑलआउट हो गई।

32 गेंदों में खेल खत्म

हांगकांग के 35 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पावरप्ले खत्म होने से पहले 5.2 ओवर यानी 32 गेंदों पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। उमा क्षेत्री ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए और गोंगदी त्रषा ने 13 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। टीम इंडिया का एकमात्र विकेट श्‍वेता सहरावत (2) के रूप में गिरा।
सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़