होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
इंदौर: जैन बच्चे का खतना कर जबरन बदला धर्म, पिता के रूप में...

इंदौर: जैन बच्चे का खतना कर जबरन बदला धर्म, पिता के रूप में खुद का लिखवाया नाम

...

Excutive Editor

19 जुलाई 2023, सुबह 06:31


इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से मतांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंदौर के खजराना में जैन समाज के आठ वर्षीय बच्चे का जबर्दस्ती खतना कर मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित इलियास कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुरैशी ने बच्चे का फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बना कर पिता के रूप में स्वयं का नाम भी लिखवा लिया था। सिवना, बाड़मेर (राजस्थान) निवासी महेश कुमार नाहटा (जैन) की शिकायत पर पुलिस ने रजा कालोनी, खजराना निवासी कुरैशी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

नाहटा का आरोप है कि कुरैशी ने उसकी पत्नी प्रार्थना और बेटे मनन को कब्जे में रखा है और मनन का खतना करवाकर उसका नाम मन्नान रख दिया है। महेश नाहटा की शाजापुर निवासी मनोज शिवहरे की बेटी प्रार्थना से जुलाई 2014 में शादी हुई थी। एक साल बाद उन्हें बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने मनन रखा। महेश का आरोप है कि फरवरी 2018 में वह, प्रार्थना और बेटा सगाई कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आए थे। 

आरोपी ने जन्म प्रमाण-पत्र पर लिखवाया अपना नाम 

20 मार्च को तीनों सिवना रवाना हुए, लेकिन पत्नी रतलाम के पास उसे लस्सी में नींद की गोलियां खिलाकर फरार हो गई। महेश के मुताबिक प्रार्थना को इलियास का भाई मोजिब लेकर गया था। उसके पास 10 लाख रुपये के आभूषण भी थे। इलियास ने पिता इरशाद, भाई इस्लाम और दोस्त मुजफ्फर की मदद से प्रार्थना को पत्नी बना कर रखा। कुछ समय पूर्व महेश को इलियास का पता मिला तो उससे बात की। 

इलियास ने महेश को धमकाया और कहा कि बच्चा चाहिए तो पांच लाख रुपये देने होंगे, वरना वह उसकी हत्या कर देगा। शनिवार को ¨हदू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की मदद से बच्चे को थाने बुलवाया गया और मेडिकल परीक्षण करवाया गया। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़