होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
शिवराज कैबिनेट बैठक: MP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी;...

शिवराज कैबिनेट बैठक: MP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी; 4% बढ़ा DA, लिए गए ये बड़े फैसले

...

Excutive Editor

18 जुलाई 2023, दोपहर 10:56


 

7वां वेतन आयोग: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मध्य प्रदेश सरकार ने चुनावी साल में कर्मचारियों को खुश करने के लिए महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान की सरकार सभी कर्मचारियों के लिए DA में 4 फीसदी का इजाफा किया है. अब केंद्र सरकार के समान राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. इसके अलावा कर्मचारियों को इसी महीने से सैलरी के साथ जुड़कर ये भत्ता दिया जाएगा. खास बात ये है कि कर्मचारियों को 6 महीने का एरियर भी मिलेगा. 

3 किस्तों में मिलेगा एरियर का फायदा

मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर भी दिया जाएगा. लेकिन, इसे 3 किस्तों में जारी किया जाएगा. प्रदेश में अभी कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, जून से इसे बढ़ाकर 42% कर दिया गया है. इससे कर्मचारी-अधिकारी को हर महीने 400 से लेकर 6000 रुपए तक का फायदा मिलेगा.

मध्य प्रदेश सरकार की अहम घोषणाएं

राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाना है. अब कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसका भुगतान जनवरी 2023 से ही होगा. लेकिन, जनवरी से जून तक का एरियर 3 किस्तों में दिया जाएगा. इसके अलावा छठवां वेतनमान ले रहे सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समान वृद्धि होगी.

35 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मध्य प्रदेश सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा.

 

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़