18 जुलाई 2023, दोपहर 10:56
मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर भी दिया जाएगा. लेकिन, इसे 3 किस्तों में जारी किया जाएगा. प्रदेश में अभी कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, जून से इसे बढ़ाकर 42% कर दिया गया है. इससे कर्मचारी-अधिकारी को हर महीने 400 से लेकर 6000 रुपए तक का फायदा मिलेगा.
राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाना है. अब कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसका भुगतान जनवरी 2023 से ही होगा. लेकिन, जनवरी से जून तक का एरियर 3 किस्तों में दिया जाएगा. इसके अलावा छठवां वेतनमान ले रहे सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समान वृद्धि होगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा.