होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डे...

कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस मूवी में बॉलीवुड एक्ट्रेस साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी।

...

Excutive Editor

18 जुलाई 2023, सुबह 07:52


नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मेरी क्रिसमस'  में नजर आएंगी. फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म को दो भाषा में शूट किया गया है. कैटरीना और विजय की फिल्म में राधिका आप्टे का कैमियो है. कैटरीना कैफ लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. 

15 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है.

राधिका आप्टे करेगी कैमियो
हिंदी वर्जन में को-स्टार संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं, जबकि तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स भी हैं.फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे का कैमियो हैं.

15 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 
रमेश तौरानी-जया तौरानी, संजय रौट्रे और केवल गर्ग द्वारा निर्मित 'मेरी क्रिसमस' एक कोलैबोरेशन है, जो दो प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस, टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स के विजन और विशेषज्ञता को जोड़ती है. 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़