17 जुलाई 2023, दोपहर 11:49
MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सियासत तेज हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ विदेश दौरे पर गए हैं। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने आदिवासियों के मामले में एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
कमलनाथ के विदेश दौरे पर जब नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘नरोत्तम मिश्रा को दुबई जाना था, इसलिए सदन में कांग्रेस ने हंगामा करवाया और सदन को स्थगित करवा दिया। क्योंकि इनका (कमलनाथ) का टिकट बुक हो गया था। इसलिए इन्होंने सदन को ही खत्म करवा दिया।’
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘विधानसभा की कार्रवाई के दौरान जनहित के मुद्दे पटल पर रखने नहीं दिए गए। क्योंकि उनके लिए सदन के कार्रवाई से जरूरी अपना बिजनेस दौरा रहता है। सत्र पांच दिन चलना था लेकिन दो दिन भी नहीं चल पाया। सदन में हंगामा करना कांग्रेस की आदत में है और इस बार भी वहीं किया।’ बता दें कि पीसीसी चीफ हाल ही में विदेश दौरे पर गए हैं।
वहीं आदिवासियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस चुनावी साल में आमने-सामने नजर आ रही है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘हमारे बुराई करके वोट मांगने का एक कांग्रेस ने नया चैनल शुरू किया है। वहीं कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा और बीजेपी के आदिवासी इलाकों से विकास पर्व की शुरुआत पर्व पर गृहमंत्री ने कहा कि ये चुनाव को ध्यान में रखें कर रहे है।’
‘आप पिछले तीन साल का इतिहास देख लीजिए, भारतीय जनता पार्टी ने जनजाति बंधुओं के लिए लगातार काम कर रही है, सबसे पहले अमित शाह आए प्रधानमंत्री भी आए भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन का नाम बदला गया। सभी महापुरुषों को देवताओं को भगवान को हम लगातार पूजते आए है। उनके क्षेत्र के विकास का काम कर रहे हैं, कल भी मुख्यमंत्री ने विकास को करोड़ों की सौगात दी है।’
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीनों की सरकार ने अपने कार्यकाल में कुछ किया हो तो इस बात की जानकारी अपनी यात्रा में बताना चाहिए। लेकिन हम अपने काम के आधार पर वोट मांगेंगे। आप अपने काम बताएं हम अपने काम बताएं। लेकिन दुबई से बैठे हुए हैं रोजगार देने की बात कर सकते है, पर 15 महीने की सरकार में एक काम नहीं किया।’