होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
बृजभूषण के खिलाफ 4 पहलवानों से सबूत मिले-दिल्ली पुलिस

बृजभूषण के खिलाफ 4 पहलवानों से सबूत मिले-दिल्ली पुलिस

...

Jangan News Desk

13 जून 2023, दोपहर 11:59


रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चीफ बृज भूषण शरण सिंह पर सांस की जांच के बहाने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों से दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो पेश करने को कहा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि चार महिला पहलवानों ने सबूत पेश किए हैं, फिर भी ये सारे सबूत यौन शोषण साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप पर जांच करने वाली दिल्ली पुलिस ने दावा है की जिन 6 महिला पहलवानों सबूत के तौर पर ऑडियो विजुअल देने को कहा था उसमें से 4 ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए ऑडियो और विजुअल सबूत मुहैया कराए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पहली घटना का हवाला देते हुए ये दावा किया कि शिकायतकर्ता ने सबूत तो दिए हैं, लेकिन उन सबूतों में उतना दम नहीं हैं की बृजभूषण के खिलाफ लगाए गए उनके आरोपों का समर्थन कर सके। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया- हमने शिकायतकर्ताओं से कथित घटनाओं की सभी तारीखों और समय का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा था। उन्हें अपने रूममेट्स और उन होटलों का विवरण देने के लिए भी कहा गया था, जहां विदेशी टूर्नामेंट के दौरान कथित यौन उत्पीड़न हुआ था।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़