होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
साइक्लोन बिपरजॉय पर अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग

साइक्लोन बिपरजॉय पर अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग

...

Jangan News Desk

13 जून 2023, दोपहर 11:56


 इस समय देश के तटीय क्षेत्रों में साइक्लोन बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का खतरा मंडरा रहा है। जहां चक्रवात ने अब खौफनाक रूप ले लिया है। वहीं दूसरी ओर इस तबाही भरे बिपरजॉय से बचने के लिए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने या फिर किसी दूसरे स्थान पर जाने की चेतावनी दे दी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तूफान के मद्देनजर एक अहम हाईलेवल मीटिंग बुलाई की। इस हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आठ प्रभावित लोकसभा क्षेत्रों के सांसद भी शामिल हुए।

चक्रवात तूफान से निपटने की तैयारियों पर बात करते हुए शाह ने कहा कि भारत इसका सामना करने के लिए तैयार है और उन सभी तटीय क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, जहां चक्रवात का प्रभाव अधिक दिखाई देगा। शाह ने कहा कि जिन राज्यों में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, उन्हें आपात स्थितियों में पालन करने के लिए कड़े प्रोटोकॉल दिए गए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री ने एएनआई के हवाले से कहा, "पिछले नौ वर्षों में, केंद्र सरकार और राज्यों ने इस क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है। कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता है। लेकिन हम संतुष्ट नहीं रह सकते क्योंकि आपदाओं ने अपना रूप बदल लिया है और उनकी आवृत्ति और तीव्रता बढ़ गई है। हमें करना होगा अधिक व्यापक योजना बनाएं।"
सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़