होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
Wimbledon 2023: जब नोवाक जोकोविच ने नेट पोल पर दे मारा रैकेट...

Wimbledon 2023: जब नोवाक जोकोविच ने नेट पोल पर दे मारा रैकेट, स्टेडियम में मच गया शोर

...

Excutive Editor

17 जुलाई 2023, सुबह 08:16


विम्बलडन का फाइनल फिर से शानदार हुआ। पांच सेट तक चला ये मैच रोमांच से भरा था। 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार देर रात विम्बलडन मेंस सिंगल्स फाइनल का खिताब जीता।

Wimbledon 2023: विम्बलडन का फाइनल फिर से शानदार हुआ। पांच सेट तक चला ये मैच रोमांच से भरा था। 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार देर रात विम्बलडन मेंस सिंगल्स फाइनल का खिताब जीता। उन्होंने 36 साल के नोवाक जोकोविच को 4 घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में कड़ी मशक्कत के बाद 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 4-6 से हराया। टेनिस जगत को नया सितारा मिला।

रैकेट तो तोड़ बैठे जोकोविच

मैच में कई यादगार पल देखने को मिले। पहला सेट गवाने के बाद कार्लोस अल्कारेज ने कमाल की वापसी की। लॉग रैली में अल्कारेज ने कुछ बेहतरीन फॉरहैंड शॉट्स खेले। सात बार के स्लैम विजेता जोकोविच ने चौथा सेट जीतने में कामयाबी हासिल की। लेकिन जब अल्कारेज ने एक लंबी रैली के बाद एक अंक हासिल किया, तो जोकोविच ने अपना आपा खो दिया और अपने रैकेट को नेट पोल पर दे मारा। रैकेट पूरी तरह से टूट गया। स्टेडियम में बैठे दर्शकों को ये पसंद नहीं और वे जोकोविच को चिढ़ाने लगे।

पांच सेट तक चला मैच

इससे पहले मैच के पहले सेट ने जोकोविच ने चैंपनियन की तरह शुरुआता की। पहला सेट एकतरफा जीता। इसके बाद दूसरे सेट में अल्कारेज ने वापसी की और दो लगातर सेट जीता। इसके बाद चौथे सेट में जोकोविच ने वापसी की। सर्बियाई खिलाड़ी ने इस सेट में दो ब्रेक पॉइंटस बचाए और सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। पांचवां सेट बेहद रोमांचक रहा। अल्कारेज ने पहले 2 पॉइं​​​​​​ट्स की बढ़त बनाई, फिर जोकोविच ने वापसी की और पॉइंट जीता। 5-4 तक आ पहुंचा, यहां अल्कारेज को सर्विस मिली। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और सेट 6-4 से जीतकर खिताब जीत लिया।

स्पेनिश युवा अल्कारेज का यह पहला विम्बलडन खिताब है, वह चैम्पियनशिप में अपना 12वां मैच ही खेल रहे थे। टेनिस में यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है, उन्होंने पिछले साल US ओपन जीता था।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़