17 जुलाई 2023, सुबह 07:11
कानपुर:- रेवन्यू से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए कभी-कभी मोटी किताबों का सहारा लेना पड़ता हैं तों कभी गूगल का। कानपुर के एसडीएम ऋषभ वर्मा ने एक ऐसा ऐप बनाया हैं जिसपर क्लिक करते ही पूरी जानकारी मिलेंगी। महाराष्ट्र के बाद यूपी देश का दूसरा प्रदेश होगा जिसने रेवन्यू ऐप लॉन्च किया हैं जिसका श्रेय कानपुर के एसडीएम ऋषभ वर्मा को जाता हैं। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है और इसको गूगल प्लेस्टोर पर "UP Revenue Code" के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में राजस्व संहिता के 16 अध्याय और 234 धाराएं उपलब्ध हैं। ऐप के द्वारा कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता से संबंधित सवाल भी आसानी से पूछ सकता है।
ऑनलाइन आवेदन कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है
UP Revenue Code ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र आवेदन कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। इस प्रक्रिया को पेपर लेस बनाए जाने के साथ-साथ घर बैठे आवेदन का निस्तारण, आवेदक को अपने आवेदन पत्र की स्थिति प्रत्येक स्तर पर उपलब्ध होगी। ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा के अंतर्गत पारदर्शी व्यवस्था, फर्जी प्रमाण पत्रों के उद्वरण पर भी अंकुश लगेगा।
बीटेक कर पीसीएस अधिकारी बने ऋषभ वर्मा
जनपद औरैया के निवासी ऋषभ वर्मा ने एनआईआईटी जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। यूपीपीएससी क्वालीफाई कर 2021 में टॉप रैंक से पीसीएस अधिकारी बने।वर्तमान में वह जनपद कानपुर के नरवल तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।