होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने...

एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की पत्नी से बात की.

...

Excutive Editor

14 जुलाई 2023, सुबह 08:33


एसडीएम ज्योति मौर्या केस: ज्योति के पति आलोक लगातार खुलासे कर रहे हैं। अब उन्होंने एक और खुलासा करके सनसनी फैला दी है। आलोक ने कहा, 'मैंने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की पत्नी से बात की। मनीष की पत्नी ने ज्योति और मनीष के बीच रिलेशन को लेकर कहा है कि साल 2021 में हुई शादी के बाद से वे तनाव में हैं। मनीष अच्छे इंसान नहीं हैं। मनीष महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं।'

आलोक मौर्य कई बार ये कह चुके है कि मनीष दुबे का अफेयर एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के साथ चल रहा था।
 उधर, इस मामले में ज्योति ने आलोक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। साथ-साथ तलाक की भी अर्जी दाखिल की है। उधर, आलोक लगातार उन पर आरोप लगाते जा रहे हैं। 

मनीष के खिलाफ भी विभागीय जांच हुई थी, जिसमें वो दोषी पाए गए हैं। हालांकि आलोक ने आरोप तो तमाम लगाए हैं, लेकिन उनके आरोपों पर प्रशासन की तरफ से कोई लिखित कंपलेंट या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में इस केस में आने वाले वक्त में क्या होता है? ये देखने वाली बात होगी। 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़