होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी...

राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब उसे जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट लाया जा रहा था..

...

Excutive Editor

12 जुलाई 2023, दोपहर 10:06


Rajasthan Kuldeep Jaghina murder: राजस्थान के भरतपुर में आज कुछ बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. जिला पुलिस उसे पेशी पर अदालत लेकर जा रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में गैंगस्टर कुलदीप की मौके पर मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर गोली मारकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.

टोलनाके के पास हुआ मर्डर

जानकारी के मुताबिक जयपुर पुलिस (Jaipur Police) की एक टीम गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को बस से भरतपुर ले जा रही थी. गैंगस्टर को सरकारी बस से पेशी के लिए भरतपुर ले जाया जा रहा था. तभी अचानक भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने जघीना पर फायरिंग कर दी. बदमाशों ने करीब 8-10 राउंड फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से जघीना की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की टीम ने गैंगस्टर जघीना के शव को अस्पताल पहुंचाया. उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर वारदात की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल रवाना किया गया था. आपको बताते चलें कि बीजेपी नेता कृपाल सिंह जगीना हत्याकांड में गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को गिरफ्तार किया गया था. 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़