12 जुलाई 2023, सुबह 07:20
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य प्रकरण में महोबा के जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुलाबी गैंग मंगलवार केे सड़क पर उतर आईं। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को महोबा से बर्खास्त करने ओर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
चेतावनी दी कि यदि मनीष दुबे पर कार्रवाई नहीं हुई तो गुलाबी गैंग हाथों में डंडा लेकर होमगार्ड कार्यालय का घेराव करेंगी। गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल ने मंगलवार की दोपहर महोबा में डेरा जमाया। संपतपाल के महोबा आगमन की खबर पर गुलाबी गैंग में शामिल जिलेभर की महिलाएं गुलाबी साड़ी पहन कर एकत्रित हुईं। इसके बाद सड़कों पर प्रदर्शन करते हुईं तहसील परिसर पहुंची। गुलाबी गैंग की महिलाओं ने हुंकार भरी कि मनीष दुबे को सस्पेंड कराना है, महोबा को बचाना है।
गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल और बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने ज्योति मौर्य व मनीष दुबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसडीएम सदर संजीव राय ने बताया कि गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन को उचित माध्यम से राज्यपाल के पास भेजा रहा है।