होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
UP : महोबा में सड़कों पर उतरा महिलाओं का गुलाबी गैंग, ज्योति...

UP : महोबा में सड़कों पर उतरा महिलाओं का गुलाबी गैंग, ज्योति मौर्य केस में कमांडेंट मनीष दुबे के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन..

...

Excutive Editor

12 जुलाई 2023, सुबह 07:20


पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य प्रकरण में महोबा के जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुलाबी गैंग मंगलवार केे सड़क पर उतर आईं। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को महोबा से बर्खास्त करने ओर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। 

 चेतावनी दी कि यदि मनीष दुबे पर कार्रवाई नहीं हुई तो गुलाबी गैंग हाथों में डंडा लेकर होमगार्ड कार्यालय का घेराव करेंगी। गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल ने मंगलवार की दोपहर महोबा में डेरा जमाया। संपतपाल के महोबा आगमन की खबर पर गुलाबी गैंग में शामिल जिलेभर की महिलाएं गुलाबी साड़ी पहन कर एकत्रित हुईं। इसके बाद सड़कों पर प्रदर्शन करते हुईं तहसील परिसर पहुंची। गुलाबी गैंग की महिलाओं ने हुंकार भरी कि मनीष दुबे को सस्पेंड कराना है, महोबा को बचाना है। 

गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल और बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने ज्योति मौर्य व मनीष दुबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसडीएम सदर संजीव राय ने बताया कि गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन को उचित माध्यम से राज्यपाल के पास भेजा रहा है।

 

महिलाएं बोलीं, वीरभूमि को अपवित्र करने के लिए मनीष दुबे महोबा आया
जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को कुछ दिन पहले ही महोबा में तैनात किया गया है। जिसके गुलाबी गैंग में खासा आक्रोश है। गुलाबी गैंग की महिलाओं का कहना है कि बुंदेलखंड की वीरभूमि को अपवित्र करने के लिए मनीष दुबे यहां आया है। उसे यहां से भगाना जरूरी है। राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने महोबा को बचाने के लिए मनीष दुबे को भगाने का नारा दिया।

कहा कि ये मामला सामने आने के बाद से महिलाओं की आजादी पर बंदिशें लग रही हैं। शिक्षा ग्रहण करने गई युवतियों व महिलाओं को बुलाया जा रहा है। यह सही नहीं है। महिलाओं ने पूरे मामले के लिए मनीष दुबे को कसूरवार ठहराते हुए ज्योति मौर्य को भी जिम्मेदार बताया। कहा कि ज्योति व मनीष की वजह से लोग महिलाओं पर विश्वास नहीं कर रहे। तरह-तरह के गाने, गीत बनाकर महिलाओं की बदनामी की जा रही है। ये सब मनीष दुबे के कारण हो रहा है। मनीष अपनी पत्नी को भी दबाव में लिए है और दूसरे का परिवार भी बर्बाद कर दिया। वहीं ज्योति मौर्य के कारण देश भर की महिलाओं और बहनों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। जिससे गुलाबी गैंग में आक्रोश है।
सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़