11 जुलाई 2023, दोपहर 10:27
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातम धर्म पर खुलकर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता नहीं सही जाएगी। बर्बरता के खिलाफ हिंदुओं को एक होना होगा। जातिवाद पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस लड़ाई को सनातन ही खत्म कर सकता है।
खबर में आग पढ़ें...
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनकी शक्तियों पर उठ रहे सवालों को लेकर भी जवाब दिया। बागेश्वर बाबा ने कहा कि सनातन धर्म को छोड़कर दुनिया के किसी भी धर्म में इतनी ताकत नहीं है कि बागेश्वर धाम की शक्तियों का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि विरोधी हमें गिराना चाहते हैं। हम सनातन की बात करते हैं। इससे विरोधियों को जलन होती है।
बागेश्वर बाबा ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पालघर में हुई साधुओं की हत्या पर कहा कि पालघर में जो हुआ वह गलत हुआ। साधुओं के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। अब हम हिंदुओं का अपमान नहीं सहेंगे, हमें एक होना होगा। दिल्ली के हुए साक्षी हत्याकांड पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि दिल्ली के साक्षी कांड से मैं आहत हूं। बर्बरता के खिलाफ हिंदुओं को एक होना होगा।
बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार इन दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सजा हुआ है। भारी बरसात के बीच भी लाखों श्रद्धालु कथा सुनने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं।