होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
IPL में RCB Vs GT मैच:कोहली ने जमाई करियर की 51वीं फिफ्टी, 7...

IPL में RCB Vs GT मैच:कोहली ने जमाई करियर की 51वीं फिफ्टी, 7वें शतक के करीब; बेंगलुरु 169/5

...

Jangan News Desk

07 जून 2023, दोपहर 01:53


इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और अनुज रावत क्रीज पर हैं। कोहली अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। वे करियर 7वें IPL शतक की ओर बढ़ रहे हैं।

दिनेश कार्तिक जीरो पर आउट हुए। उन्हें यश दयाल की बॉल पर ऋद्धिमान साहा ने स्टंप किया। इससे पहले, मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल (26 रन) को कॉट एंड बोल्ड किया।

नूर अहमद ने महीपाल लोमरोर (एक रन), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (28 रन) के विकेट लिए।

ग्लेन मैक्सवेल (11 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया।

आज सीजन का आखिरी डबल हेडर-डे है और दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, हालांकि टीम जीत के बाद भी प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर सकी है। रोहित की टीम को इस मैच के रिजल्ट का इंतजार है। पढ़ें मैच रिपोर्ट

बेंगलुरु-गुजरात मैच का स्कोरकार्ड

ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट

  • पहला: 8वें ओवर की पहली बॉल पर नूर अहमद ने फाफ डु प्लेसिस को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर साहा ने नूर अहमद की बॉल पर महिपाल लोमरोर को स्टंप कर दिया।
  • चौथा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल को कॉट एंड बोल्ड किया।
  • पांचवां : 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर साहा ने दिनेश कार्तिक को स्टंप किया। यह विकेट यश दयाल को मिला।

कोहली ने जमाई सीजन की 7वीं फिफ्टी
कोहली सीजन की 7वीं फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। यह उनके करियर की 51वीं IPL फिफ्टी है। कोहली ने 35 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। वे सीजन में 600 रन भी पूरे कर चुके हैं।

फाफ-कोहली के बीच 67 की साझेदारी
ओपनर्स ने बेंगलुरु को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के पेयर ने 43 बॉल पर 67 रन बनाए। इस साझेदारी को नूर अहमद ने डु प्लेसिस को आउट कर तोड़ा। दोनों ने सीजन में 8वीं बार 50+ की पार्टनरशिप की है।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़